बूंदी- आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकीय विकास के क्षेत्र में प्रोफेसर प्रशांत चन्द्र महालनोबिस के अमूल्य योगदान के सम्मान में उनके जन्म दिवस, 29 जून, के अवसर पर आज 19वाँ सांख्यिकी दिवस समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल ने की।
इस वर्ष के सांख्यिकी दिवस की कार्यशाला केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित थीम “राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण का 75वां वर्ष पर केंद्रित रही। कार्यशाला में सांख्यिकी के महत्व और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी प्रासंगिकता पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल ने सांख्यिकी विभाग के महत्वपूर्ण प्रकाशनों का विमोचन किया। इनमें सतत विकास लक्ष्य 2025 (जिला एवं ब्लॉक स्तरीय) रिपोर्ट तथा सांख्यिकी रूपरेखा 2025 शामिल हैं। इन प्रकाशनों में जिले के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण आँकड़ों का समावेश हैं जो भविष्य की योजनाओं के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे।
कार्यक्रम में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की उपनिदेशक पूनम ढाका, राजकीय महाविद्यालय के आचार्य संजय भल्ला तथा कोषाधिकारी चित्रा सिंह मंचासीन रहें।
कार्यक्रम में सांख्यिकी सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहें। मंच संचालन प्रगति प्रसार अधिकारी सुनील कुमार मीणा द्वारा किया गया।