कोतवाली मे तैनात एएसआई का सथूर पानी की तलाई मे तैरता मिला शव
स्मार्ट हलचल/ इस्लाम खान
हिण्डोली। बूंदी पुलिस के एएसआई की सोमवार शाम को हिण्डोली थाना क्षेत्र के सथूर क्षेत्र की एक तलाई मे डेड बॉडी मिली है, जिसके बाद पुलिस महकमे मे शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली मे तैैनात एएसआई बिरधीचंद 45 पुत्र खेमा गुर्जर निवासी बडा नयागांव का शव पानी मे तेरता हुआ ग्रामीणो को दिखाई दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची हिण्डोली पुलिस ने मृतक एएसआई के शव को बाहर निकाल कर आगे की प्रक्रिया शुरू करवाई गई है। मृतक एएसआई करीब तीन चार महिने सेे राजकीय सेवा से गैर हाजिर चल रहे थे। मृतक के पुत्र ने हिंडोली थाना पुलिस को सोपी रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता रविवार सुबह 10 बजे करीब घर से बूंदी के लिए निकले थे, उसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ उन पर किसी प्रकार का दबाव था ना किसी पर कोई संदेह है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।