Homeराजस्थानकोटा-बूंदीलूट व मारपीट के प्रकरण मे बून्दी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

लूट व मारपीट के प्रकरण मे बून्दी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

मारपीट कर मोबाईल व नकदी छीनने का ईनामी आरोपी गिरफ्तार,आरोपी पर था 5000/- रुपये का ईनाम

बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद मीणा (IPS) ने बताया कि चोरी, नकबजनी, लूट से सम्बधित अपराधो की रोकथाम हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना के. पाटन के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते लूट एवं मारपीट के प्रकरण मे वांछित 5000/-रुपये का ईनामी आरोपी
आदित्य उर्फ गोलू मीणा पुत्र मनोज निवासी तीरथ थाना के पाटन जिला बूंदी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.06.2025 को फरियादी श्री इन्द्र कुमार उर्फ बन्टी नामा पुत्र सत्यनारायण जाति छीपा उम्र 42 साल निवासी वार्ड नं 5 के. पाटन पुलिस थाना के. पाटन जिला बून्दी ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट दी कि, मै वार्ड नं 5 के. पाटन जिला बून्दी का रहने वाला हूं । मैं दिनांक 31.05.25 को रात 11 बजे करीबन कोटा से अपनी मोटरसाइकिल RJ08ST1833 बजाज सीटी 100 से के. पाटन आ रहा था , तभी रास्ते में नार्दन बाईपास से पटोलिया वाले रास्ते पर उतरते ही एक मोटरसाइकिल पर 3 व्यक्ति आये और मुझे रोक कर मेरे साथ लकडियो से मारपीट करने लगे । मारपीट से मेरे सिर से खून निकल आया तथा पैर , कमर , बांयी कलाई में चोट आयी हैं । तीनों अज्ञात व्यक्तियों ने मेरे साथ मारपीट कर मेरे दो मोबाइल व जेब में रखे करीबन 2500 रुपये छीनकर ले गये । इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण न.184/2025 दर्ज कर तलाश मुल्जिमान शुरु की गई,

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना मे वांछित आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर प्रकरण का निस्तारण करने के आदेश दिये थे । उक्त आदेशो की पालना मे हंसराज पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना के. पाटन के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया । प्रकरण दर्ज होते ही पुलिस टीम द्वारा घटना की गम्भीरता को मध्यनजर रखकर तत्परता दिखाते हुये घटना स्थल से लेकर के पाटन व रेल्वे स्टेशन कोटा एंव त्रिकुटा कुन्हाडी कोटा तक तकनिकी अनुंसधान व आसूचना संकलन कर इस प्रकार मेगा हाईवे पर रात्रि मे मारपीट करने वाले पुराने चालान शुदा अपराधियों की गतिविधियो पर लगातार निगरानी की गई , घटना स्थल से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये , जिसमें घटना को अंजाम देने वाले आरोपीगणो का पता लगाकर नामजद किया गया जिसमें आदित्य मीणा पुत्र मनोज निवासी तीरथ थाना के पाटन व विकास गुर्जर पुत्र मोहन बिहारी निवासी सारसला पुलिस थाना काप्रेन जिला बूंदी द्वारा घटना करना सामने आया, आरोपीगण इतने शातिर है कि घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी के लिये उक्त दोनो मुल्जिमानो पर जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा 5-5 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था । थाना के. पाटन टीम द्वारा आरोपी आदित्य उर्फ गोलू पुत्र स्व0 मनोज मीणा उम्र 18 साल 5 माह निवासी तीरथ थाना के पाटन जिला बून्दी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। मुल्जिम से अनुसंधान जारी है व दुसरे मुल्जिम विकास गुर्जर पुत्र मोहन बिहारी निवासी सारसला पुलिस थाना काप्रेन जिला बूंदी की तलाश जारी है। मुल्जिम को विधिक प्रक्रिया अपनाते हुये न्यायालय मे पेश कर रिमाण्ड लिया जाकर लुटे गये मोबाईल व रुपये बरामद करने प्रयास किये जावेगे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES