अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु बून्दी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही।
ताश के पत्तो पर रुपयों पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते 04 जुआरी गिरफ्तार।
कब्जे से जुआ राशी 8200/- रुपये सहित जुआ सामग्री जप्त ।
बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना बसोली के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए ताश के पत्तो पर रुपयों पैसों का दावं लगाकर जुआ खेलते 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से जुआ रकम 8200/- रुपये सहित जुआ सामग्री जप्त करने में सफलता प्राप्त की है ।
घटना का विवरणः- जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम कर असामाजिक तत्वो के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु सभी थानाधिकारीयों को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों की पालना मे उमा शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला बून्दी, अजीत मेघवंशी, आरपीएस, वृताधिकारी वृत हण्डोली के सुपरविजन में नरेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी थाना बसोली के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर जुआ सट्टा व अवैध कार्य करने वालों पर कार्यवाही हेतु थाना इलाका मे रवाना किया गया था। शंकरलाल हैडकानि.786 व टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग धुंधलेश्वर महादेव आम कच्चे रास्ते में जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर दबिश देकर मुल्जिमान 1.किशन पुत्र छीतर लाल गुर्जर उम्र 28 साल निवासी चतरगंज थाना हिण्डोली जिला बून्दी राज.।
2. आरिफ पुत्र नूर मोहम्मद जाति देशवाली मुसलमान उम्र 28 साल निवासी अलोद पुलिया थाना दबलाना जिला बून्दी
3. नदीम मोहम्मद पुत्र यासीन मोहम्मद उम्र 32 साल जाति काजी मुसलमान निवासी महावीर कॉलोनी बून्दी थाना कोतवाली बून्दी
4.देवलाल आ० भैरूलाल उम्र 50 साल जाति गुर्जर निवासी चतरगंज थाना हिण्डोली जिला बून्दी राज.।
को ताश के पतों पर रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर जुआ राशी 8200/- रुपये मय जुआ सामग्री के जप्त को जप्त किया गया। मुल्जिमान के खिलाफ प्रकरण संख्या 85/2025 धारा 13 आरपीजीओ में पंजीबद्द कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। अवैध कार्यो के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।