बूंदी-स्मार्ट हलचल|79 वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आयोजित मुख्य समारोह में बूंदी का एक प्रतिभावान युवा शामिल होगा। जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया ने बताया कि शहर के बालचन्दपाड़ा निवासी शिखर पंचोली दिल्ली के लाल किले पर होने वाले मुख्य राष्ट्रीय समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। संपूर्ण भारतवर्ष से केवल 50 युवाओं का चयन समारोह के लिए हुआ है। केंद्र से जुड़े भूपेन्द्र योगी ने बताया कि मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्षपर्यंत आयोजित होने वाली युवा विकास गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजस्थान से शिखर पंचोली का आई डी सी 2025 मुख्य समारोह के लिए चयन हुआ है। शिखर दिल्ली में स्वाधीनता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष अपने विचार व्यक्त करेंगे। शिखर का चयन होने पर जिले के युवाओं में उत्साह है, साथ ही जिलेभर में खुशी का माहौल है। शिखर पंचोली वर्तमान में कॉलेज छात्र हैं व विश्वविद्यालय से योग में स्नातकोत्तर कर रहे हैं। पंचोली बूंदी में विभिन्न सामाजिक व युवा विकास गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाकर अन्य युवाओं को भी प्रेरित कर रहे हैं।