बूंदी – स्मार्ट हलचल|पंजाब में आयी बाढ़ से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हे लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हे रोजी रोटी कमाकर खाने वाले लोग ओर उन्हीं लोगों की सहायता के एक बार फिर पूरे त्न मन धन से सामने आया हे रोटरी क्लब बूंदी।
जब रोटरी क्लब के बूंदी के सदस्यों को सूचना मिली कि बड़गांव गुरुद्वारे के बाबा लखा सिंह जी की पंजाब त्रासदी में लोगों की मदद के लिए खाने पीने दवाइयां एवं जीवन जीने के सामान लेकर पंजाब जा रहे हे तो रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन हाशम भाई जितेंद्र छाबड़ा के आह्वान पर रोटरी क्लब बूंदी ने दोनों हाथों से मदद को आगे आए और 660 किलो चावल 230 किलो आटा 90 किलो दाल मिर्च मसाले 10कार्टून मेगी 250 पैकेट बिस्किट्स 16000 रुपए की दवाइयां यह सामग्री रोटरी क्लब बूंदी ने असिस्टेंट प्रातपाल श्री मुकेश व्यास को सुपुर्द कि जिन्होंने कोटा गुरुद्वारे में बाबा लखा सिंह को सुपुर्द की जो कि आज रात को पंजाब के लिए राहत सामग्री लेकर रवाना होगे इस पुनीत कार्य में क्लब के अध्यक्ष ऋतुराज दाधीच ,प्रोजेक्ट डायरेक्टर हाशम भाई, जितेंद्र छाबड़ा ,जेपी मंत्री, हनुमान सोनी, राकेश सुवालका ,मदन गोपाल शर्मा ,शैलेश चौबीसा, जगदीश जेथलिया ,चंद्र प्रकाश सेठी सहित बड़ी संख्या में रोटरी क्लब बूंदी के सदस्य और कोटा क्लब से लक्ष्मण सिंह खींची शामिल रहे।