‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में लोकसभा अध्यक्ष ने किया पौधारोपण
बून्दी- स्मार्ट हलचल/लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को बून्दी के खेल संकुल परिसर में आयोजित ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वन महोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने शहर की सामाजिक संस्थाओं, संगठनों, प्रबुद्ध नागरिकों और विद्यार्थियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। श्रावण मास के पहले दिन उन्होंने बिल्वपत्र का पौधा लगाते हुए कहा कि यह अभियान केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और भावी पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य का संकल्प है। कार्यक्रम के दौरान ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान के तहत जल संरक्षण से जुड़े कार्यों का लोकार्पण भी किया गया।
संस्कृति, शौर्य और विरासत की भूमि
बिरला ने कहा कि बून्दी सिर्फ एक नगर नहीं, बल्कि वीरता, आस्था और सांस्कृतिक धरोहरों का जीवंत प्रतीक है। यह हाड़ी रानी की भूमि है, जहां के किले, बावड़ियां और घाटियां अद्भुत विरासत की मिसाल हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य की पीढ़ियों को इन मूल्यों से जोड़ने के लिए बून्दी में एक भव्य संग्रहालय बनाया जाएगा।
खेल संकुल बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स हब
बिरला ने खेल संकुल परिसर के पहले चरण की प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि आगे यहां सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड, लॉन टेनिस कोर्ट, निशानेबाजी रेंज और अन्य खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इस परिसर में एक आधुनिक पुस्तकालय की भी स्थापना की जाएगी और सभी खेल सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी, ताकि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और संसाधनों की सुविधा एक ही स्थान पर मिल सके।
जल संरक्षण के लिए अनूठी पहल
बिरला ने कहा कि राजस्थान में वर्षा जल संग्रहित करने और भूजल स्तर को बढ़ाने की परम्परा सदियों पुरानी रही है। इस परम्परा को पुनर्जीवित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से केंद्र सरकार के जलशक्ति मंत्रालय द्वारा ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत भामाशाहों और प्रवासी राजस्थानियों को साथ लेकर ग्रामीण इलाकों में वर्षा जल संग्रहित करने के लिए संरचनाओं का निर्माण करवाया जा रहा है। यह अभियान जन भागीदारी के बिना संभव नहीं है।
बून्दी बनेगा एग्रो इंडस्ट्रियल हब
बिरला ने कहा कि बून्दी को एग्रो इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए उद्योग, पर्यटन, जल संरक्षण और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की दिशा में भी काम शुरू हो चुका है। आने वाले दो वर्षों में कोटा की तर्ज पर रामाश्रय भवन का निर्माण किया जाएगा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर मेडिकल कॉलेज तक की सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बून्दी के पुराने बस स्टैंड को अन्यत्र स्थानांतरित करने का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही, आगामी बजट में बून्दी के लिए मिनी सचिवालय का प्रस्ताव भी रखा जाएगा, जिससे प्रशासनिक कामकाज में आसानी होगी।
क्षेत्रवासियों से किया संवाद
कार्यक्रम के पश्चात, स्पीकर बिरला ने बून्दी सर्किट हाउस में आमजन से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। नागरिकों ने सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य और प्रशासनिक सुविधाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याएं रखीं। बिरला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और क्षेत्रवासियों को सुविधाएं समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि और प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी है कि वे मिलकर आमजन के विश्वास पर खरा उतरें।