अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु बून्दी पुलिस की लगातार कार्यवाही
138 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त
आरोपी इन्द्रराज गिरफ्तार
बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम कर आरोपीयों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी थानाधिकारीयो को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो की पालना मे थानाधिकारी पुलिस थाना के. पाटन के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये ग्राम चितावा में अवैध मादक पदार्थ 138 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी इन्द्रराज पुत्र धन्नालाल मीणा उम्र 42 साल निवासी चितावा थाना के. पाटन जिला बून्दी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं नशाखोरी पर प्रभावी नियन्त्रण तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु लोकल एवं स्पेशल एक्ट मे अधिक से अधिक कार्यवाही व अपराधियो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशो की पालना मे हंसराज मीना पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना के.पाटन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31.7.2025 को गुण्डा बदमाशान की धरपकड हेतु चितावा नहर के पास निमोदा रोड माल चितावा पर मुल्जिम इन्द्रराज पुत्र धन्नालाल मीणा उम्र 42 साल निवासी चितावा थाना के. पाटन जिला बून्दी को गिरफ्तार कर मुल्जिम के कब्जे से 138 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया । मुलजिम से अनुसंधान जारी है ।


