बूंदी -स्मार्ट हलचल|आगार द्वारा बूंदी से बिजोलिया के लिए दोपहर में 2:30 बजे बस सेवा प्रारंभ की गई है जो की बुदी से बिजोलिया तक वाया गुड़ा, नीम का खेड़ा, बांका, भोतपुरा होते हुए बिजोलिया तक जाएगी यह बस प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे बूंदी से बिजोलिया के लिए रवाना होगी एवं सांय 4:00 बजे बिजोलिया पहुंचेगी वापसी में यह बस सांय 4:30 पर बिजोलिया से रवाना होगी और बूंदी सांय 6:00 बजे पहुंचेगी काफी समय से प्रातः 11:00 बजे बाद बूंदी से बिजोलिया के लिए कोई साधन नहीं था इसलिए यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था इस परेशानी को देखते हुए बूंदी डिपो के मुख्य प्रबंधक घनश्याम गोड ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए दोपहर में 2:30 बजे बूंदी से बिजोलिया के लिए बस सेवा प्रारंभ की है इससे यात्रियों को सुविधा होगी और बूंदी बिजोलिया मार्ग पर बस सेवा मिल सकेगी।
बूंदी आगार द्वारा लगातार बसों में विस्तार व सेवाओं में विस्तार का प्रयास जारी है। बूंदी को चित्तोड़ से भी जोड़ने के लिए प्रयास रहेंगे।