Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनेशनल हाईव 52 पर बून्दी टनल के पास मध्यरात्री को हुई लुट...

नेशनल हाईव 52 पर बून्दी टनल के पास मध्यरात्री को हुई लुट की वारदात का खुलासा

लूट करने वाले 04 आरोपी बापर्दा गिरफ्तार ।
घटना मे प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर कार जप्त ।

मुलजिमान पूर्व में हत्या, लुट, डकैती, नकबजनी, चोरी, मारपीट जैसे जघन्य अपराधों के चालानशुद्धा अपराधी है।

बूंदी-स्मार्ट हलचल| जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा नेशनल हाईव 52 पर बून्दी टनल के पास मध्यरात्री को हुई लुट की वारदात का खुलासा करते हुए 04 आरोपीगण को बापर्दा गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।

उल्लेखनीय है कि फरियादी अमरचन्द पुत्र दोलुराम उम्र 46 वर्ष जाति खटीक निवासी डाबर कलां थाना देवली जिला टोंक ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 04.07.2025 कि बात है। कि प्रार्थी डाबर कला से पप्पू लाल के लॉडिग टेम्पो RJ 26 GA 4992 मे 17 बकरे भर करके के कोटा बकरा मण्डी में बैचने के लिये जा रहे थे कि रात को 02.00 बजे के लगभग बून्दी टनल को पार करते ही रास्ते पर एक फोरव्हीलर गाडी खडी हुई थी। गाडी के बाहर 3-4 अनजान व्यक्ति खडे हुऐ थे। इन्होने टेम्पो को रूकवाया तो टेम्पो चालक पप्पू ने टैम्पो को रोका और रोकते ही इन सब व्यक्तियों ने प्रार्थी व टैम्पो चालक व प्रभुलाल हम तीनो को नीचे उतारकर बैठने को कहा नहीं बैठने पर हमारे साथ मारपीट करने की धमकी दी, हम तीनों टैम्पो से नीचे उतरे तो हमें साईड में बिठा दिया और प्रार्थी के हाथ में डेड सौ ग्राम का चांदी का कड़ा व पप्पू के हाथ में 250 ग्राम का चांदी का कड़ा व 10 हजार रूपये नकदी छीन लिये। ओर एक मोबाईल 12 हजार रूपये कि कीमत का फोड दिया। पीछे से हमारी गाड़ी में 17 बकरे थे जो गाड़ी व बकरों को वो साथ ले गये। हमारी गाड़ी से बकरे उतार कर अपनी गाड़ी में भर लिये और हमारी गाड़ी हमे वापस दे दी और कहा कि किसी को तुमने बता दिया व अब की बार बकरे लेकर जाओगे तो तुम्हे मार देगें, इस प्रकार धमकियां देते हुए हमारे बकरे, चांदी का कड़ा, पैसे ले गये और मोबाईल तोड़ कर नुकसान कर दिया। इत्यादी पर प्रकरण पंजीबद्द कर अनुसंधान शुरु किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा लूट, चोरियो/छीनाझपटी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी कर चोरिना माल की शत प्रतिशत रिकवरी के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशो की पालना में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर रमेश चन्द आर्य पु.नि. के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरिक्षण किया गया, घटनास्थल के आस-पास करीबन 150 से 200 सीसीटीवी फुटेज व पूर्व के सम्पत्ति संबंधी चालानशुद्धा अपराधियों की लगातार तस्दीक करते हुए साक्ष्य जुटाये। टीम द्वारा संदिग्ध स्थानो पर लगातार दबिशें देकर तकनीकी, मनोवैज्ञानिक, मुखबिर व आसूचना संकलन करते हुए मुलजिमान को तलाश किया जाकर 04 मुलजिमान को बापर्दा गिरफ्तार करने के साथ घटना में प्रयुक्त एक कार स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। प्रकरण में दीगर अनुसंधान जारी है।

तरीका वारदात का ,

प्रकरण में गिरफ्तारशुद्धा अभियुक्तगण आपराधिक प्रवृत्ति के शातिर अपराधी है। जो पूर्व में मी कई लुट, डकैती, हत्या, मारपीट जैसे जघन्य अपराध संबंधी प्रकरणो के चालानशुद्धा अपराधी है। मुलजिमान रात्री को नेशनल हाईवे पर अपने वाहनो से घुमते हुए रैकी करते है तथा रात्री को घना अंधेरा व लोगो के कम चहल-पहल वाले स्थानो को चिन्हित कर वहां पर गाडियां रुकवाते है तथा उनके साथ लुट की घटना को अंजाम देते हैं, अगर किसी व्यक्ति द्वारा ज्यादा विरोध किया जाता है, तो उनके साथ मारपीट करते है। इसी क्रम मे मुलजिमान द्वारा दिनांक 04.07.2025 को इनमे से ही 02 आरोपियो के नेतृत्व में नेशनल हाईव बून्दी पर लुट का प्लान बनाकर अपनी गाडियो से रैकी करना शुरु की, गाडी के साथ देवली से नेशनल हाईवे पर चलने वाली गाडियो की निगरानी करते हुए हुए फरियादी श्री अमरचन्द का बकरियो से भरा टेम्पो दिखाई देने पर उसका पीछा किया तथा बून्दी टनल के पार होते ही पुर्व प्लानिंग के अनुसार आगे खड़े गैंग के सदस्यो द्वारा टेम्पो को रुकवाकर उनके साथ मारपीट कर नगदी, गहने लुट लिये तथा उनका अपहरण कर हाईवे से दूर सुनसान ईलाके में ले जाकर टेम्पो में भरे 17 बकरे लुट कर ले गये।

उक्त मुलजिमान पूर्व में हत्या, लुट, डकैती, नकबजनी, चोरी, मारपीट जैसे जघन्य अपराधों के चालानशुद्धा अपराधी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES