Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबूंदी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार

बूंदी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार

बूंदी- स्मार्ट हलचल|बूंदी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक ने एक बार फिर अपनी शानदार उपलब्धियों से जिले का नाम रोशन किया है। राजस्थान अर्बन बैंक फेडरेशन की वार्षिक आमसभा के दौरान बैंक को “उत्कृष्टता पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।यह सम्मान बूंदी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सत्येश शर्मा को जयपुर में फेडरेशन के अध्यक्ष मोहन पाराशर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश की सभी अर्बन बैंकों के अध्यक्ष, वाइस चेयरमैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर बूंदी अर्बन बैंक की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा गया कि बैंक ने पारदर्शिता, जनहितैषी योजनाओं और सतत वित्तीय प्रगति के बल पर प्रदेश की सहकारी बैंकिंग प्रणाली में अपनी विशेष पहचान बनाई है।

बैंक अध्यक्ष सत्येश शर्मा ने इस सम्मान को समर्पित करते हुए कहा कि—
“यह पुरस्कार हमारे बैंक की पूरी टीम की मेहनत और आम जनता के विश्वास का प्रतीक है। हम भविष्य में भी ग्राहकों को बेहतर सेवाएं और नवीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

बूंदी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक को मिला यह पुरस्कार जिले के सहकारी क्षेत्र के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES