बिजोलिया : ऊपरमाल पर्यावरण समिति के उपाध्यक्ष शक्ति नारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख बिजोलिया- बूंदी स्टेट हाईवे पर 2 टोल नाकों हटाकर टोल मुक्त करने की माँग की है। शर्मा ने पत्र में बताया गया है कि बिजोलिया से बूंदी की दूरी महज 50 किलोमीटर है , जिसमें दो टोल नाकों पर टोल जमा कराना पड़ता है । बिजोलिया से बूंदी जाने पर क़स्बे से 7 किलोमीटर की दूरी पर भोपतपूरा में टोल नाका है , इसके बाद टोल नाके से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर दौलतपुरा में दूसरा टोल नाका है । इस प्रकार 50 किलोमीटर की दूरी पर 2 टोल देने पड़ते है जो यह अनुचित है। वही शर्मा में बिजोलिया निवासियों की भोपतपूरा, बांका गांव में खातेदारी कृषि भूमि होने एवं खेती के लिए रोज आना जाना होने से टोल मुक्त करने की माँग की है ।













