जे पी शर्मा
बनेड़ा- कस्बे के शीतला माता चौक में रविवार रात्रि को शुभ मुहूर्त में पुजा अर्चना के बाद होलिका दहन किया गया
इससे पूर्व होली के चारों ओर रंगोली बनाई गई और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए गया किया गया आयोजक कर्ता गौतम चोपड़ा, मनीष देराश्री ,भुवनेश त्रिपाठी, महावीर चोपड़ा, तपन त्रिपाठी ,ओम प्रकाश माली, के साथ ही बड़ संख्या में उपस्थित ग्रामवासीयों की मौजूदगी में होलिका का दहन किया