Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबुरहानुद्दीन बाबा का 776 वाँ 4 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेला 25 से...

बुरहानुद्दीन बाबा का 776 वाँ 4 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेला 25 से शुरु होगा

बुरहानुद्दीन बाबा का 776 वाँ 4 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेला 25 से शुरु होगा

गुरुवार को झंडे की रस्म के साथ से शुरू होगा मेला

जाफर लोहानी

मनोहरपुर /स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम ताला की ऊंची डूंगरी पर विराजमान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत बुरहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला आलेह का वार्षिक लक्खी मेला 25 अप्रैल गुरुवार से झंडे की रस्म के साथ में शुरू होगा जो की 28 अप्रैल रविवार को कूल की रस्म के साथ में संपन्न होगा!

ग्राम पंचायत ताला के सरपंच आमिर खान शेख ने बताया की 25 अप्रैल गुरुवार को नदी से चद्दर झंडे का जुलूस दरगाह तक आएगा शाम को झंडे की रस्म बुलंद दरवाजे पर अदा की जाएगी इसी के साथ मेले की शुरुआत होगी इसी के साथ में जायरीनों का आना शुरू हो जाएगा! रात्रि 9 बजे बाद मिलादून नबी कमेटी द्वारा महफिल ए मिलाद शरीफ व महफिल ए शमा होगी!

इसी प्रकार 26 अप्रैल शुक्रवार को सुबह कुरान ख्वानी होगी तथा दोपहर 1:30 बजे जुम्मे की नमाज होगी तथा रात्री 9 बजे बाद मिलादून नबी कमेटी द्वारा महफिल ए मिलाद शरीफ व महफिल ए शमा होगी!

इसी प्रकार शनिवार को आसपास व दूर दराज के जायरीन रंग-बिरंगे वाहनों में सज संवरकर बाबा के गीत गाते हुए आएंगे तथा आकर अपने-अपने डेरों में जाकर चावल व दाल की किनदूरी बनाकर बाबा की फातिहा लगाएंगे रात्रि को 9:00 बजे बाद महफिले मिलाद शरीफ होगी जिसमें खुदा के हुकुम व मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने की बात कही जाएगी! इसी प्रकार राजस्थान की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टियों द्वारा हजरत बाबा बुरहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह की मान मनुहार की जाएगी

इसी प्रकार रविवार को सुबह 11:00 बजे कूल की रस्म अदा होगी इसी के साथ शहरी मेला संपन्न होगा इधर जात झड़ूले चद्दर सवामनी आदि का दौर शाम तक चलेगा! इसके बाद में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी पत्रकार आदि का स्वागत सम्मान किया जाएगा!

इसी प्रकार 29 अप्रैल सोमवार व 30 अप्रैल मंगलवार को गुदड़ी मेला भरेगा जिसमें आसपास के हिंदू मुस्लिम ग्रामीण महिला व पुरुष मेला देखने को आएंगे व साल भर की खरीदारी करेंगे इधर बड़े झूले वाले चकरी झूला वाले मौत का कुआं जंपिंग झूला और अन्य सामान वाले अपनी अपनी दुकान ले रहे हैं और सजावट कर रहे हैं इधर पुलिस प्रशासन अलर्ट है!

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES