बानसूर। स्मार्ट हलचल|क्षेत्र के गुता–शाहपुर मार्ग पर ईशरा का बास गांव के पास शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस और सामने से आ रही पिकअप वाहन की आमने–सामने टक्कर हो गई। यह दुर्घटना सुबह करीब 8:30 बजे गुता गांव के पास गोशाला के नजदीक हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक वाहन में फंस गया।
हादसे में पिकअप चालक महेंद्र सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से सिर में गंभीर चोट के चलते उन्हें कोटपूतली रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर तीन से चार एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं। राहत की बात यह रही कि स्कूल बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित रहे। बच्चों को वैकल्पिक वाहन से स्कूल भेजा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।


