होड़ा चौराहे पर ऑटो चालक और साथियों ने दिया वारदात को अंजाम, निजी बस संचालकों में भारी रोष
भदेसर/चित्तौड़गढ़ ।स्मार्ट हलचल|जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहाँ सवारियों को बैठाने की होड़ और आपसी विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जिसमें एक निजी बस कंडक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी गई।ऑटो चालक से हुई थी कहासुनी|पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नाहरगढ़ निवासी जगन्नाथ (50) पुत्र जीतमल गुर्जर सांवलियाजी से चित्तौड़गढ़ मार्ग पर चलने वाली एक निजी बस पर कंडक्टर था। बताया जा रहा है कि सवारियों को बैठाने की बात को लेकर उसका एक ऑटो चालक से विवाद हो गया था।
चौराहे पर घेरकर किया हमला
विवाद की रंजिश रखते हुए शनिवार शाम जब बस होड़ा चौराहे पर पहुंची, तो आरोपियों ने जगन्नाथ को घेर लिया। उन्होंने ईंट और सरियों से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर चोटें आने के कारण उसे तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शुरू की धरपकड़
घटना की सूचना मिलते ही भदेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। उधर, साथी की हत्या से आक्रोशित बस संचालकों और परिजनों ने अस्पताल में रोष व्यक्त किया और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।


