जुरहरा से दिल्ली व नदबई के लिए रोडवेज बस चलाने के लिए गृह राज्य मंत्री को लिखा पत्र
रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग:स्मार्ट हलचल/कस्बा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भूपेन्द्र खंडेलवाल ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को पत्र भेजकर जुरहरा से होडल होते हुए दिल्ली व जुरहरा से सीकरी-नगर होते हुए नदबई के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू कराने की मांग की है। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को भेजे गए पत्र में सामाजिक कार्यकर्ता भूपेन्द्र खंडेलवाल ने बताया है कि जुरहरा से दिल्ली के लिए होडल-पलवल होते हुए रोडवेज की कोई बस सेवा नहीं है जिससे इस रूट पर सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और समय व धन की काफी बर्बादी होती है। पत्र में उन्होंने बताया कि कस्बे से काफी संख्या में व्यापारी व पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं होड़ल-पलवल रूट पर सफर करते हैं और इस मार्ग पर जुरहरा से रोडवेज की कोई सीधी बस सेवा नहीं होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पत्र में सामाजिक कार्यकर्ता भूपेन्द्र खंडेलवाल ने गृह राज्य मंत्री से जुरहरा से पहाड़ी, गोपालगढ़, सीकरी व नगर होते हुए नदबई के लिए भी रोडवेज बस सेवा शुरु कराने की मांग की है।