Homeभीलवाड़ास्लीपर बस संचालकों की हड़ताल के चलते ओफिसो के लटके ताले और...

स्लीपर बस संचालकों की हड़ताल के चलते ओफिसो के लटके ताले और बुकिंग बंद, लोगो को गंतव्य पर पहुंचने के लिए करनी पड़ रही है जद्दोजहद, ग्रामीण क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित

राजेश कोठारी
करेडा । प्रदेश के जैसलमेर और मनोहरपुरा में दर्दनाक हादसे के बाद परिवहन विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही का विरोध करते हुए निजी स्लीपर बस संचालकों द्वारा की प्रदेश भर मे की जा रही हडताल का असर कस्बे में भी देखा जा रहा है जहां हड़ताल के चलते आफिसों के ताले लटके हुए व किसी तरह की बुकिंग भी नही की जा रही है वहीं लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जानकारी के अनुसार कस्बे से गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित अन्य जगहों पर चलने वाली निजी स्लीपर बसों के संचालकों ने परिवहन विभाग द्वारा सुरक्षा मानक को लेकर की जा रही है कार्यवाही को लेकर विरोध करते हुए हडताल का शुरू कर दी जिससे यहां से चलने वाली निजी स्लीपर बसों के पहिए थम ग ए।
संचालकों ने हडताल भी ऐसे समय पर की है जब देव उठनी पर अबूझ सावे पर बडी संख्या में लोगों को शादी समारोह में शामिल होने के लिए यात्रा कर रहे हैं। लेकिन अब इनकी हडताल के चलते बडी संख्या में यात्रीयो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो यात्रीयो को यह भी सोचने पर विवश होना पड रहा है कि आखिर जाए तो जाए कैसे क्यों कि शहरों से तो साधन मिल जाते है लेकिन गावों से मुश्किल मिलते हैं जिससे आने जाने के लिए किराए के संसाधनो का उपयोग करना पड रहा है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES