Homeराज्यउत्तर प्रदेशबस रेड टिकट चेकिंग अभियान: बिना टिकट यात्रियों में मचा हड़कंप, रेलवे...

बस रेड टिकट चेकिंग अभियान: बिना टिकट यात्रियों में मचा हड़कंप, रेलवे ने वसूले 36,800 रुपये जुर्माना

स्मार्ट हलचल यूपी वाराणसी मंडल में आज 27 मार्च 2025 को रेलवे द्वारा बड़े पैमाने पर बस रेड टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसने बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों में हड़कंप मचा दिया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक पुष्कर सिंह रावत के नेतृत्व में यह अभियान बनारस स्टेशन को केंद्र बनाकर बनारस-हरदतपुर रेलखंड पर चलाया गया। इस दौरान चौरीचौरा एक्सप्रेस (15004), प्रयागराज रामबाग-मऊ मेमू (65132), मऊ-प्रयागराज रामबाग मेमू (65131) और हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस समेत कई सवारी गाड़ियों में सघन जांच की गई।

टिकट जांच दल में सहायक वाणिज्य प्रबंधक पुष्कर सिंह रावत के साथ मुख्य टिकट निरीक्षक विवेक बाजपेयी, टिकट निरीक्षक माहुरूफ खान, उमेश यादव, रघुनंदन, हैदर समेत 10 टिकट जांच कर्मचारी और 10 रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान शामिल रहे। इस अभियान के दौरान कुल 127 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनमें से 87 बिना टिकट यात्रा कर रहे थे और 40 यात्री अनियमित टिकट पर सफर कर रहे थे। इनसे कुल 36,800 रुपये का जुर्माना वसूला गया। हालांकि, 27 यात्री ऐसे थे जो मौके पर जुर्माना नहीं भर सके, जिन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार पांडेय के समक्ष ट्रायल के लिए प्रस्तुत किया गया। जुर्माना अदा करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

इस अचानक हुई जांच से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और इस दौरान कई स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें देखी गईं। यात्रियों को इस कार्रवाई से सबक लेते हुए टिकट लेकर यात्रा करने की हिदायत दी गई। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने आम यात्रियों से अपील की कि वे रेल नियमों का पालन करें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही सफर करें।

इस सघन जांच अभियान की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी। रेलवे की इस कार्रवाई ने जहां रेल राजस्व में बढ़ोतरी की, वहीं बिना टिकट यात्रा करने वालों को कड़ा संदेश भी दिया कि अब नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई से बचना संभव नहीं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES