पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । सुभाष नगर थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड परिसर में सोमवार को एक युवक ने युवती को गोली मार दी। गोली चलने से वहां अफरा तफरी मच गई । वहां मौजूद भीड़ ने युवक की जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया और घायल युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को डिटेन कर लिया । वृताधिकारी सदर श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड परिसर में फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती पर फायरिंग करने वाले युवक को डिटेन किया गया । वहीं घायल युवती को इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया ।युवती का नाम रूमाना बताया जा रहा है और गोली मारने वाले युवक का नाम लोकेश बताया जा रहा है । प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि युवक किसी और को गोली मारने आया था गलती से गोली युवती को लग गई।
