ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, चित्तौड़गढ़ की ओर से आज प्रातः कलेक्ट्रेट चौराहा पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया। ज्ञापन में चित्तौड़गढ़ निवासी कोरियर व्यवसायी एवं समाजसेवी रमेश ईनाणी की खुलेआम गोली मारकर की गई हत्या की उच्चस्तरीय एवं निष्पक्ष जांच, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और मृतक परिवार को 20 लाख रुपये की सरकारी सहायता राशि प्रदान करने की मांग की गई।
चेम्बर के पदाधिकारियों ने बताया कि यह घटना चित्तौड़गढ़ सहित समूचे मेवाड़ क्षेत्र के व्यवसायियों में गहरा भय एवं असुरक्षा की भावना उत्पन्न कर रही है। व्यापार जगत, जो राज्य के आर्थिक विकास की आधारशिला है, आज स्वयं को असुरक्षित अनुभव कर रहा है।
चेम्बर ने कहा कि राज्य सरकार से यह अपेक्षा की जाती है कि इस जघन्य अपराध की जांच त्वरित गति से कराई जाए तथा दोषियों को कठोर दंड दिया जाए। साथ ही चित्तौड़गढ़ एवं मेवाड़ अंचल में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए और मुख्य बाजारों में पुलिस गश्त एवं सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया जाए।
इस अवसर पर चेम्बर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित अनेक उद्योगपति, व्यापारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
सभी ने इस दुखद घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि व्यवसायिक समुदाय के मनोबल पर गहरी चोट है।


