(श्रीराम इंदौरिया)
जयपुर: जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर मे आयोजित हुये एनडीटीवी आइकन अवार्ड मे एसएसबीसी ग्रुप को जयपुर बिजनेस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया। राजस्थान सरकार मे यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा एवं जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) की मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर ने ये सम्मान प्रदान किया, जिसे एसएसबीसी ग्रुप के चेयरमैन मदन यादव एवं कमल गौड़ ने ग्रहण किया।