बिजौलिया । गोल्डन ज्वेलरी पहनने का शौक एक मोबाइल व्यापारी को महंगा पड़ गया। बस में बेहोशी की दवा सूंघाकर बदमाश पांच लाख रुपए कीमत की गले से तीन सोने की चेन व अंगुठियां उतार ले गए। कंडेक्टर ने बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया । घटना शुक्रवार दोपहर भीलवाड़ा के बिजौलिया की है। पीड़ित के साडू पंकज मोटियानी ने बताया कि सुरेश रामचंदानी (38) विजयनगर (भीलवाड़ा) से बेगूं (चित्तौड़गढ़) जाने के लिए सुबह करीब 7.30 बजे बस से निकला था। इस दौरान रोडवेज डिपो कर्मचारी रमेश कलवानी उसके साथ में था। जो उसका दोस्त है। बेगूं के लिए सीधी बस नहीं होने के कारण भीलवाड़ा उतर गए। जहां से दोस्त रमेश उसे लाडपुरा (बिजौलिया) वाली रोडवेज बस में बैठाकर डिपो चला गया। लाडपुरा आने पर जब वह नहीं उतरा तो कंडक्टर ने आवाज लगाई। जवाब नहीं देने पर कंडक्टर ने पास जाकर देखा तो वह बेहोशी की हालत में था। कंडेक्टर को लगा कि शायद वह नशे में है। ऐसे में कंडेक्टर ने भीलवाड़ा डिपो के कार्मिक विजयनगर निवासी रमेश कलवानी को फोन किया, जिसने भीलवाड़ा से बस में बैठाया था। कंडेक्टर ने उससे पूछा कि आपका रिश्तेदार नशा करता है क्या? उसके मना करने पर तुरंत उसे बिजौलिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पंकज मोटियानी ने बताया कि करीब पांच तोले की तीन सोने की चेन, हाथों की अंगूठियां और मोबाइल गायब है। जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए है। सूचना के बाद पीड़ित के परिजन अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया की सुरेश रामचंदानी की हालत खतरे से बाहर है। इस संबंध में पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।
रोडवेज बस में व्यापारी को बेहोश कर बदमाश ले उड़े पांच लाख का माल, सोने की चेन, अंगूठियां और मोबाइल पर किया हाथ साफ
RELATED ARTICLES