भीलवाड़ा। गुरुवार को बरडोद गांव में गाय का एक्सिडेंट होने पर हमीरगढ़ गौरक्षा दल की टीम मौके पर पहुंची गौवंश को हरनी उपचार केंद्र ले जाते वक्त बीच रास्ते में समेलिया फाटक के यहां 2 लड़किया अचेत अवस्था में रोड पर पड़ी हुई थी और उनको मृत जानकर कोई उनके पास नहीं जा रहा था गौसेवकों ने देखा तो दोनों की सांसे चल रही थी तुरंत बिना सोचे समझे गौसेवकों द्वारा गाय के साथ ही उन बहनों को भी गौ एम्बुलेंस में रख कर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया जहां टिम गौरक्षा दल हमीरगढ़, श्री राम गौसेवा समिति और श्री कृष्ण गौसेवा उपचार केंद्र के गौसेवकों ने जाँचे करवाई लेकिन चोटें ज़्यादा होने के कारण दोनो बहनों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया और जाँचे करवाई तो पता चला कि बड़ी बहन के सिर में गहरी चोट होने के कारण अभी थोड़ी देर में ऑपरेशन हो गया हालत नाजुक हे और दूसरी बहन का पाँव जाँघ से टूट गया है । दोनों के परिवार वाले आ गए है दोनों का इलाज जारी है ।


