Homeअजमेरपुष्कर के किशनपुरा मोड़ पर बस पलटी, 20 यात्री घायल:पांच गंभीर हालत...

पुष्कर के किशनपुरा मोड़ पर बस पलटी, 20 यात्री घायल:पांच गंभीर हालत में अजमेर रेफर, बस बेकाबू होने से हुआ हादसा

अजमेर / पुष्कर

पुष्कर के किशनपुरा मोड़ पर गुरुवार सुबह एक निजी बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें मजदूर और स्थानीय यात्री शामिल थे। बस गोविंदगढ़ से पुष्कर आ रही थी तभी पेट्रोल पंप के पास हादसा हो गया।

5 गंभीर हालत में अजमेर रेफर

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुष्कर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को पुष्कर के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हें अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया। पुष्कर थाने के एएसआई छीतरमल वैष्णव ने बताया – बस गोविंदगढ़ से पुष्कर की ओर आ रही थी। किशनपुरा मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ने से बस बेकाबू होकर पलट गई। घायलों में किशनपुरा, गोविंदगढ़, नांद, पिचोलिया और लेसवा गांवों के निवासी शामिल हैं। गौरतलब है कि किशनपुरा मोड़ पर हाल के दिनों में यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है, जिसने सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES