गंगापुर – कस्बे में बस स्टैंड से भूत बावजी मंदिर तक आए दिन लगने वाले जाम को लेकर सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुधराज खटीक के नेतृत्व मुख्य सड़क मार्ग के दोनों और लगने वाले सब्जी के हाथ ठेलों को मौके से हटाया गया। सड़क मार्ग को सुचारु किया गया। सड़क मार्ग पर खड़े हुए वाहनों को भी मौके से हटाया गया। कई वाहनों को पुलिस चौकी पहुंचा गया जो सड़क मार्ग के बीचो-बीच खड़े थे। जिसके कारण वाहनों की निकासी में परेशानी हो रही थी। वहीं दुकानों के बाहर रखा हुआ सामान भी सीमा में रखने को लेकर व्यापारियों को पाबंद किया गया। सांखला कोम्प्लेक्स के बाहर पार्किंग व सड़क मार्ग पर खड़े हुए वाहनों को पार्किंग में व्यवस्थित लगाने के लिए कोम्प्लेक्स के प्रतिनिधि को बुलाकर पाबंद किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक सुदर्शन पालीवाल, गंगापुर थाना प्रभारी लीलाधर
मालवीय सहित पुलिस जाता मौके पर तैनात रहा।
रोजाना लगाई जाएगी पुलिस की गस्त
गंगापुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुधराज खटीक ने बताया कि बस स्टैंड से मुख्य बाजार तक लगातार जाम की शिकायत मिल रही है। सड़क मार्ग पर दोनों और अतिक्रमण के चलते मार्ग से वाहनों की निकासी में परेशानी आ रही है। लगातार पुलिस द्वारा गस्त की जाएगी, निगरानी रखी जाएगी ताकि सड़क मार्ग पर अतिक्रमण को रोका जा सके, जिससे यातायात सुचारू रहे।


