Homeराजस्थानअलवरकेंद्र सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर मूल स्वरूप को किया नष्ट

केंद्र सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर मूल स्वरूप को किया नष्ट


By changing the name of MNREGA, the BJP has demonstrated its ignorance

स्मार्ट हलचल|सूरौठ।मनरेगा बचाओ अभियान के तहत केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ बुधवार को सूरौठ कस्बे के गांधी स्मारक मैदान में कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी की तस्वीर हाथों में लेकर प्रदर्शन कर 3 घंटे तक धरना दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार गरीब, मजदूर एवं किसान विरोधी नीतियां अपनाते हुए मनरेगा को कमजोर कर रही हैं। कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलकर इसमें कई जनविरोधी चेंज किए हैं जो की देश की जनता को बिल्कुल स्वीकार नहीं है। हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि सुबह 11:00 से 2:00 तक चले इस धरने के मुख्य अतिथि कांग्रेस के हिंडौन विधानसभा प्रभारी रवि गुर्जर थे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह मावई एवं कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष शरदो गुर्जर मौजूद रहीं। अध्यक्षता कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान शिवराज मीणा ने की। धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस के हिंडौन विधानसभा प्रभारी रवि गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा योजना में कांग्रेस के समय में जो गारंटी दी गई थी उसे खत्म कर रही है एवं योजना को ब्लैक आउट कर रही है इसके साथ ही इस योजना में पहले केंद्र सरकार की 100% राशि की हिस्सेदारी हुआ करती थी लेकिन अब 40% राशि राज्य सरकार को बहन करनी होगी। केंद्र की भाजपा सरकार की यह मनमानी हम बिल्कुल नहीं चलने देंगे। इसलिए 3 जनवरी से शुरू यह जन जागृति अभियान पूरे देश एवं प्रदेश में 29 जनवरी तक चलेगा। हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह मावई ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा के मूल स्वरूप को नष्ट कर दिया है अब तक यह गरीबों के जीवन का सुरक्षा कवच हुआ करती थी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजीव शुक्ला, पूर्व प्रधान शिवराज मीणा, कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष शरदो गुर्जर ने कहा कि वोट चोरी से ये लोग सत्ता पर काबिज हो गए हैं जो की नाम परिवर्तन कर जनकल्याणकारी योजना को बंद कर जनविरोधी योजनाएं शुरू कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजीव शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेसी बत्तू मेंबर, ब्लॉक प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, मोहर सिंह सैनी, विश्राम मीणा, वेद प्रकाश शर्मा, धर्म सिंह मीणा पटेलपुरा, हरि सिंह सूबेदार, ओम प्रकाश शुक्ला, केदार मीणा, पुरुषोत्तम बंसीवाल, कमलेश महावर, श्याम सुंदर सैनी, बृजेश भारद्वाज, राहुल मीणा, रिंकू मीणा, जगदीश भांकर धंधावली, रामप्रताप पाराशर, कल्ला खान, नवाब खान, प्रेम राज मीणा, मगन मीणा, अतर मीणा, दिलीप महावर, गौरव सिंघल, भगवान सिंह भुकरावली, मनोज मावई, ओमप्रकाश समाधिया, राकेश शुक्ला सहित काफी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। धरने में सूरौठ के कांग्रेसियों ने कांग्रेस के हिंडौन विधानसभा प्रभारी रवि गुर्जर को गेहूं की बाल की पौध भेंट कर स्वागत सम्मान किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES