उप चुनाव हुए शांति पूर्ण संपन्न, 52.27 प्रतिशत हुआ मतदान
बानसूर । स्मार्ट हलचल/पंचायत समिति के वार्ड नं.17 के सद्स्य पद के लिए उपचुनाव को लेकर रविवार को मतदान हुआ। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ जिसमें कुल 52.27 प्रतिशत मतदान हुआ। मतगणना आज 9 बजे से पंचायत समिति कार्यालय पर होगी।आपकों बता दे कि पंचायत समिति के वार्ड नं.17 के सद्स्य के निधन के कारण सीट खाली हो गई थीं। जिसको लेकर रविवार को सद्स्य पद के लिए मतदान हुआ है। उप चुनाव के लिए 10 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमें 7856 कुल मतदाता थें।चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए तों वहीं मतदान केन्द्रों पर पुलिस बल तैनात रहा। सद्स्य पद के लिए कांग्रेस और भाजपा में आमने सामने टक्कर है। रिटर्निंग अधिकारी रविकांत सिंह ने बताया कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। आज पंचायत समिति सभागार में मतों की गिनती की जाएगी ।