Homeभीलवाड़ाजीतो भीलवाड़ा लेडिज विंग टीम द्वारा स्वयम‘‘ जेबीएन प्रोजेक्ट के तहत ‘विविंग...

जीतो भीलवाड़ा लेडिज विंग टीम द्वारा स्वयम‘‘ जेबीएन प्रोजेक्ट के तहत ‘विविंग वंडर’ इंडस्ट्रीयल विजिट का आयोजन

(पंकज पोरवाल)

जीतो लेडिज विंग की सदस्याओं ने की जेपीएल फैक्ट्री की विजिट, समझी कपड़ा निर्माण की प्रक्रिया

जेपीएल इंडस्ट्री के डायरेक्टर साहिल बाबेल एवं प्रकाश नाहर ने दी टेक्सटाइल उद्योग में हो रहे नवाचारों के बारे में जानकारी

भीलवाडा। स्मार्ट हलचल|जीतो लेडिज विंग भीलवाड़ा चैप्टर द्वारा उद्योगों की कार्यप्रणाली को जानने समझने की पहल के रूप में ‘‘स्वयम‘‘ जेबीएन प्रोजेक्ट के तहत ‘विविंग वंडर’ इंडस्ट्री विजिट का आयोजन किया गया। इसके तहत मण्डपिया चौराहा स्थित जेपीएल इंडस्ट्री का विजिट किया गया। जीतो लेडिज विंग भीलवाड़ा की चेयरपर्सन नीता बाबेल एवं चीफ सैकेट्री अर्चना पाटोदी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में इस विजिट की रूपरेखा तैयार हुई थी। प्रोजेक्ट कन्वीनर अंकिता सेठी एवं नीतू चोरड़िया, को-कन्वीनर प्रीति जैन एवं अमिता बाबेल के नेतृत्व में हुई इस विजिट का लक्ष्य जीतो लेडिज विंग की सदस्यों को वस्त्र निर्माण प्रक्रिया, रंगाई, फैब्रिक फिनिशिंग तकनीकों की प्रत्यक्ष जानकारी प्रदान करना था। जेपीएल इंडस्ट्री के डायरेक्टर साहिल बाबेल एवं प्रकाश नाहर ने लेडिज विंग की सदस्यों को टेक्सटाइल उत्पादन की विभिन्न प्रक्रियाओं, आधुनिक मशीनरी के उपयोग, क्वालिटी स्टैंडर्ड्स तथा टेक्सटाइल उद्योग में हो रहे नवाचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सदस्यों की वस्त्र निर्माण प्रक्रिया से जुड़ी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। इस औद्योगिक भम्रण से सदस्यों को वस्त्र उद्योग के कार्य संचालन को गहराई से समझने का अवसर मिला ओर उन्हें भविष्य में इस क्षेत्र में अधिक बेहतर कार्य किस तरह हो सकता ओर आने वाले समय की संभावनाओं व अवसरों के बारे में भी जानने समझने का मौका मिला। यह कार्यक्रम सीखने, आत्मविश्वास बढ़ाने, उद्यमिता की तरफ अग्रसर होने तथा जीतो लेडिज विंग के सदस्यों के बीच नेटवर्किंग का एक उत्कृष्ट माध्यम बना। इंडस्ट्रीयल विजिट के दौरान जीतो लेडिज विंग की वनिता बाबेल, रजनी सिंघवी, सुमन लोढ़ा, कविता नाहर, रीना सिसोदिया, सुनीता जामड़, सुमन लोढ़ा, रश्मि जैन, आकांशा सहित कई सदस्य मौजूद थी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES