Homeभीलवाड़ासी ए इंटर में कोमल ऑल ओवर इंडिया में 6 रैंक पर

सी ए इंटर में कोमल ऑल ओवर इंडिया में 6 रैंक पर

भीलवाड़ा । सीए इण्टर का रिज़ल्ट आज घोषित हुआ है, भीलवाड़ा की बेटी कोमल हिरण ने ऑल इंडिया में 6, राजस्थान में 2 और भीलवाड़ा में प्रथम रैंक पर रही है । कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पापा मम्मी और कोचिंग क्लासेज के टीचर को देते हुए बताया कि बचपन से उसका सपना था कि वो सीए बने । उनके भाई और बहन दोनों सीए हैं । कोमल ने भी सीए करने के लिए 11वीं क्लास की पढ़ाई के दौरान ही तैयारी शुरू की । कोमल का कहना है कि एग्जाम के दौरान रिलेटेड बुक्स की स्टडी , रेगुलर स्टडी और किसी प्रकार का स्ट्रेस नहीं लेकर एग्जाम को आसानी से क्लियर किया जा सकता है । रेगुलर स्टडी की जाए तो एग्जाम क्लियर करना टिपिकल नहीं है । कोमल की मम्मी विनीता हिरण का कहना है की कोमल शुरू से पढ़ने में तेज है और एग्जाम के लिये उसने दूसरे प्रोग्राम में आना जाना भी छोड़ दिया । पापा पारस हिरण का कहना है की उनका मन भी सीए बनने का था लेकिन वो नहीं बन सके उनकी बेटी सीए बने ये उनके लिए सबसे बड़ी ख़ुशी और गर्व की बात है ।

कोमल के सी ए इंटरमीडिएट के एग्जाम में ऑल ओवर इंडिया 6th रैंक और राजस्थान में दूसरे स्थान को हासिल करने पर महावीर इंटरनेशनल युवा प्रताप केंद्र के अध्यक्ष अमित महता ने बताया की कोमल के ऑल ओवर इंडिया में 6th रैंक व राजस्थान में दूसरे स्थान पर आने पर उसका मुंह मीठा करवाते हुए उपरना और माला से अभिनंदन किया इस अवसर पर परिवारजनों और शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है । कोमल ने न सिर्फ परिवार का बल्कि पूरे भीलवाड़ा जिले का मान बढ़ाया है । इस मोके पर राकेश हिरण, सीमा हिरण, पारस हिरण, विनीता हिरण, ऋषि हिरण, अमित महता, मुकेश हिरण, मुकेश मेडतवाल, महेश काबरा, संदीप कास्ट सहित सभी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES