CA final Madhur Jain
कस्बेवासीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत
जुरहरा के मूल निवासी हैं मधुर जैन
जुरहरा, जिला डीग रेखचंद्र भारद्वाज: सीए फाइनल परीक्षा में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जुरहरा के मूल निवासी मधुर जैन शुक्रवार की दोपहर को जुरहरा पहुंचे जहां जुरहरा पहुंचने पर स्थानीय व्यापार संघ व जैन समाज सहित कस्बेवासियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत व सम्मान किया। शुक्रवार दोपहर करीब 1:00 बजे जुरहरा के बस स्टैंड पहुंचने पर कस्बे के गणमान्य लोगों ने जुरहरा का नाम रोशन करने वाले गांव के बेटे मधुर जैन का गर्मजोशी से स्वागत व सम्मान किया। बस स्टैंड पर स्वागत व सम्मान के बाद ढोल-नगाड़ों के साथ कस्बेवासी सीए मधुर जैन को दिगम्बर जैन मंदिर लेकर पहुंचे। जैन मंदिर में पहुंच कर सीए टॉपर मधुर जैन ने भगवान महावीर की पूजा- वंदना की। इससे पूर्व कस्बे के मैन बाजार, चौपडा बाजार में दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर मधुर जैन का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया। जैन मन्दिर में भी जैन समाज के लोगों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। मधुर जैन ने बताया कि उनके परिवार में पहले से ही 6 सीए हैं। एग्जाम की तैयारी करने में उन लोगों से भी उन्हें काफी मदद मिली है। मधुर जैन ने इस परीक्षा में 800 में से 619 अंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया है।ग़ौरतलब है कि मधुर जैन मूल रूप से जुरहरा के ही निवासी हैं वर्तमान में उनके दादा महावीर जैन व चाचा हेमराज जैन जुरहरा में ही रहते हैं।
इस मौके पर मुख्य रूप से मोरमुकुट जैन, डॉ. महेश शर्मा, तरुण जैन, सुभाष खण्डेलवाल (लाला), अजय उर्फ पिंटू जैन, हरीश खण्डेलवाल, भूपेंद्र खण्डेलवाल, पारसचन्द जैन, ललित खण्डेलवाल (सहसनिया), ओमप्रकाश मोदी, हितेश खण्डेलवाल, मुकेश अग्रवाल (टाल वाले), शैंकी जैन, दीपक जैन, गोपाल बड़ोदिया, महेंद्र कुमार जैन, नरेंद्र जैन, सीताराम खण्डेलवाल, करण अग्रवाल, प्रदीप जैन उर्फ कुक्की जैन, ओमकार जैन, सोनू जैन, संदीप जैन, कन्हैया सैन, लोकेश जैन टाल वाले सहित कस्बे के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।