किशन खटीक
रायपुर 25 अप्रैल । रायपुर के नाथडीयास गांव में शुक्रवार सुबह 11 बजे भगवान देवनारायण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में आए कैबिनेट शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर का भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ मीरा किराड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जगह जगह माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया । इसी बीच डॉ भीमराव अंबेडकर युवा संगठन के तहसील अध्यक्ष ज्ञानचन्द खटीक ने भी मंत्री दिलावर का भीम आर्मी उपरना से स्वागत किया जिस पर मंत्री और ज्ञानमल के बीच तीखी नोक झोंक हो गई जिस पर मंत्री ने कहा यह क्या है तो ज्ञानमल ने जवाब दिया डॉ साब का उपरना है मंत्री ने कहा डॉ साब का नीला नहीं केसरिया है सही से डॉ भीमराव जी को पढ़ो जिस पर ज्ञानमल ने कहा कि हमने तो पढ़ा आप भी संविधान पढ़िए मालूम हो जाएगा। इसी बीच बढ़ती बात उससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने बात संभाल ली और स्वागत करने में लग गए। कैबिनेट मंत्री और डॉ भीमराव अंबेडकर युवा संगठन अध्यक्ष ज्ञानमल की नोक झोंक की चर्चा ने राजनीतिक गलियारों में काफी गर्मजोशी की चर्चा बना दी है।