भीलवाड़ा । राजस्थान गाड़ियां लोहार युवा विकास संस्थान के प्रदेश संगठन महामंत्री डॉ.पुष्कर राठौड़ ने कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर के आवास जयपुर मिलकर घुमंतू समाज के लिए चल रहे पट्टा महाभियान को लेकर संगठन की ओर से आभार पत्र दिया । सरकार उन समाज के लिए सोच रही है जो आज भी मुख्य धारा से कोसो दूर है इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ईश्वर चौहान कानोड़, प्रधान , जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश फलोदी उपस्थित रहे साथ ही समाज द्वारा मांग की गई कि इन समाजों की राजनीतिक भूमिका नगण्य है तो पंचायत राज चुनाव में इनका आरक्षित हो सरपंच,पंच, पंचायत समिति जिला परिषद सदस्य, प्रधान, प्रमुख मै ।