Homeराजस्थानभरतपुर करौलीलोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव के मुख्य आतिथ्य...

लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित,Cabinet Minister Bhajan Lal

Cabinet Minister Bhajan Lal

स्मार्ट हलचल/शशिकांत शर्मा
वैर में लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कॉलेज फील्ड में आयोजित हुये कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकीय महाविद्यालय वैर, कार्यक्रम के संचालन कर्ता मनोज पुरोहित द्वारा संचालन किया गया । ST छात्रावास वैर, अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय वैर, अंबेडकर आवासीय विद्यालय वैर, पुलिस थाना खेड़ली मोड़ भुसावर, खेल स्टेडियम जसपुरा मौरोली, सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। मंत्री जाटव ने अपने उदबोधन मे बताया। कि वैर में कॉलेज खुलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ रहा है। बल्कि यही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। मुझे प्रसन्नता है कि राजकीय शिक्षण संस्थानों में छात्राओं का नामांकन छात्रों से अधिक हो गया है। बालिका शिक्षा के लिए किए गए कार्यों से आज हमारी बेटियां शिक्षा जगत में नए आयाम स्थापित कर रही है एवं उनमें गजब का आत्मविश्वास है।
वैर विधानसभा वासियों के मान-सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने दूंगा, क्षेत्र का विकास और जनसेवा ही मेरी पहली प्राथमिकता है! कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर, बाईचेयरमैन गिरवर गर्ग, पार्षद मुकेश सैनी सतीश जैन सुगर सिंह , सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -