नीरज मीणा
महुवा। स्मार्ट हलचल/केबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को महुवा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, मौके पर अस्पताल में भरती मरीजों से बातचीत की और इमरजेंसी वार्ड में आए मरीजों का तुरंत जांच करवा कर डॉक्टर को दवा लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के वार्डों, दवा-वितरण काउंटर, पर्ची काउंटर, सफाई व्यवस्था की जांच की और पीएमओ राम सिंह मीणा व डॉक्टरों को आमजन कोअच्छी चिकित्सा व्यवस्थाओं देने के दिशा निर्देश दिए। और कहा है कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करूंगा आमजन के प्रति व्यवहार में सुधार करें। क्योंकि आम जनता मेरा परिवार है।


