Cabinet Minister Rawat
रावत पुष्कर विधानसभा से विजय
रावत आज पुष्कर विधानसभा क्षेत्र का करेंगे दौरा
अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर से विजय हुए सुरेश सिंह रावत ने सोमवार को जयपुर सचिवालय में पूजा अर्चना कर विधि विधान से पद भार ग्रहण किया ।जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने काम संभाला लिया है ।मंत्रालय भवन के प्रथम तल स्थित कमरा N.6106 में विधिवत पूजा अर्चना के बाद संभाला ही पदभार सँभाला है । रावत पद ग्रहण करने के पश्चात पहली बार मंगलवार को तीर्थराज पुष्कर पहुँचेंगे । वहाँ पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना के बाद विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर जाकर ब्रह्मा जी दर्शन करेंगे । रावत के पुष्कर पहुँचने पर अजमेर चुंगी नाके पर रविकान्त पाराशर उर्फ़ रवि बाबा, सूरजनारायण पाराशर, रामधाम तिराहे पर निवर्तमान अध्यक्ष कमल पाठक , पालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, मंडल महामंत्री अरूण वैष्णव, ब्रह्म चौक पर पार्षद लक्ष्मी पाराशर , पूर्व पार्षद पार्वती पाठक के साथ गुरूद्वरा पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी आदि रावत का भव्य स्वागत करेंगे ।