भीलवाड़ा । पुनित चपलोत
छापरी चौराहा के नजदीक केबिन में अवैध रूप से बैची जा रही शराब सुभाषनगर पुलिस ने जब्त कर ली। इस मामले में एक आरोपित जमना लाल सुवालका को गिरफ्तार किया है।सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने डीएसटी से मिली सूचना पर 25 मार्च को छापरी चौराहे के पास दबिश दी। जहां केबिन में अवैध रूप से शराब बैची जा रही थी। पुलिस ने मौके पर केबिन की जांच की तो शराब मिली। पुलिस ने बीयर के 11 कटर्न, अंग्रेजी शराब की 37 बोतल, देशी शराब के विभिन्न ब्रांड के चार कटर्न बरामद कर कोदूकोटा के जमनालाल 27 पुत्र रतनलाल सुवालका को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया।