राजेश जीनगर
भीलवाड़ा/शहर में केबिनों, थडियों, ढाबों व होटलों पर बेतरतीब लगे राष्ट्रीय ध्वजनूमा झंडे हटेंगे, महापौर राकेश पाठक ने सफ़ाई व्यवस्था में लगे इंस्पेक्टर, जमादारों को दो दिन में झंडे हटाने के आदेश दिए है। महापौर पाठक ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को गंभीरता से लेते हुए उक्त आदेश दिए है ।