भीलवाड़ा । युआईटी जब पुरे शहर में स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटा रही है तो फिर शिकायत के बावजूद भी युआईटी के अधिकारियों का ध्यान अहिंसा सर्किल, यश विहार, सांगानेरी गेट, श्रीगेस्ट हाऊस चौराहे की और क्यों नहीं जा रहा है। जहां केबिनों की आड़ में अनलिगल एक्टिविटी हो रही है, अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, सट्टे की पर्चियां काटी जा रही है, मांस मदिरा से दुर रहने वाले जैन समाज स्थल यश विहार की चार दिवारी के निकट ऑमलेट बिक रहा हैं। आखिर यहां के अतिक्रमण को किसका संरक्षण है और युआईटी के जिम्मेदार इस अतिक्रमण को लेकर क्यों ख़ामोश है, ये समझ से परे है।


