भीलवाड़ा । बनेड़ा थाना पुलिस ने ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया है जो ग्रामीण क्षेत्रों में ट्यूबवेल और खेतो में लगी मोटर की केबल चुराया करती थी । गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा चोरी, नकबजनी और अन्य अपराधो में लिप्त बदमाशो की धरपकड़ की जा रही है । इसी के अंतर्गत उक्त कार्यवाही को बनेड़ा पुलिस द्वारा अंजाम दिया गया । तीनो बदमाश मांडल, रायला, सदर थाना क्षेत्र के अलावा भीलवाड़ा जिले में कई जगह से केबल चोरी कर चुके है । बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया की प्रार्थी जगदीश गुर्जर निवासी मानपुरा ने थाने में 400 फिर लंबी केबल चोरी करने का।मामला दर्ज करवाया था । इस गिरोह को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया । टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र और तकनीकी सहायता लेकर आरोपी राधेश्याम भील (20) निवासी महुआखुर्द, शिवराज भील (25), निवासी महुआखुर्द और 28 वर्षीय सुरेश भील निवासी महुआ खुर्द को डिटेन किया पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया की वह एक बार चोरी करने के बाद 15,20 दिन तक कुछ भी नही करते थे फिर वह वापस अलग अलग गांवों में जाकर केबल चुराते और उसे बेच देते थे ।


