पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । एक युवक को कैफे में बैठकर नशा करने से रोकना कैफे संचालक को उस समय भारी पड़ गया ,जब गुस्साए युवक ने अगले दिन कैफे पर अपने चार दोस्तों के साथ आकर तोड़फोड़ की और कैफे संचालक के साथ मारपीट करते हुए ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया । मामला शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है । यहां आजाद नगर में एक कैफे संचालक पर गुरुवार दोपहर बाद एक बाइक पर आए चार युवकों ने तोड़फोड़ और मारपीट के बाद चाकू से हमला कर दिया । हमलावर गैलेक्सी नाम के युवक से कैफे संचालक हर्षवर्धन का बुधवार को कैफे में बैठकर सिगरेट और गांजा पीने को लेकर विवाद हुआ था । संचालक ने इस युवक को कैफे में बैठकर सिगरेट और गांजा पीने से रोका तो यह युवक जाते-जाते उसे देख लेने की धमकी दे गया । गुरुवार दोपहर करीब 3:15 बजे के बाद वह युवक अपने तीन दोस्तों के साथ एक बाइक पर आया , आते ही चारों ने तोड़फोड़ की और हर्षवर्धन के साथ मारपीट करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से भाग निकले । मारपीट और तोड़फोड़ के बाद वहां अफरा तफरी मच गई । मौके पर मौजूद कैफे के कर्मचारी अन्य लोगों ने घायल संचालक को इलाज के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल भिजवाया जहां उसका इलाज जारी है । सूचना मिलने के बाद प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक से पूछताछ की । पुलिस मामला दर्ज करने के बाद कैफे पर लगी केमरों के सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है ।
कैफे कर्मचारी कुलदीप सिंह ने बताया कि गैलेक्सी नाम का ये युवक कैफे पर पिछले लंबे समय से आ रहा है । बुधवार को भी ये कैफे पर आया और सिगरेट गांजा पीने लगा , संचालक हर्षवर्धन ने उसे मना किया तो वो वहीं बैठकर पीने लगा तो उन्होंने उसे उठाकर वहां से बाहर कर दिया । जाते जाते उसने धमकी दी कि कल सुबह तुझे चाकू मारूँगा । गुरुवार दोपहर बाद में चार युवक एक बाइक पर आए , चारों अंदर आकर पहले स्टूल के लात मारी फिर चारों हर्षवर्धन को पीटने लगे । मैं बीच बचाव और फोन करने लगा तो मेरे साथ में मारपीट की इतने में एक युवक ने चाकू से हर्षवर्धन पर हमला कर दिया और वहां से भाग गए । एक लड़के गैलेक्सी को हम जानते है वहां पर सिगरेट पीने के लिए आता है बाकी और तीनों को नहीं जानते हैं । हर्षवर्धन के तीन जगह चाकू मारे हैं दो जांघ में और एक पैर और एक सिर पर चाकू से वार किया है ।