(दीपक राठौर)
बिजौलियाँ| स्मार्ट हलचल|बिजोलिया क्षेत्र के गोपालपूरा मैं बीती रात को तकरीबन 2 बजे पैंथर ने प्रकाश तेली के घर पर ही पशुओं के लिए बने बाड़े मे बछड़ी पर हमला कर लहू -लुहान कर दिया जब बछड़ी के पास ही बंधी हुई गाय के छट- पटाने की आवाज सुनकर प्रकाश और परिवारजन उठे जिससे पेंथर भाग निकला | वहीं क्षेत्र में पैंथर के हमले से हो रही आए दिन घटनाओं से ग्रामीण दहशत में है|













