Homeराजस्थानचितौङगढ प्रतापगढउष्ट्र संरक्षण योजनान्तर्गत उँटपालकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

उष्ट्र संरक्षण योजनान्तर्गत उँटपालकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

स्मार्ट हलचल,प्रतापगढ़।मरू प्रदेश के गौरव, रेगिस्तानी जहाज के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए राजस्थान सरकार द्वारा उंटों में प्रजनन को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से राज्य में ऊष्ट्र संरक्षण योजना प्रारम्भ की गई हैं। पशुपालन विभाग के संयुक्त निर्देशक डॉक्टर श्रीनिवास सावले ने बताया कि योजना के तहत ऊंटपालकों की टोडियों के जन्म पर दो किश्तों में कुल दस हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। टोडियों के जन्म से दो माह की आयु पूर्ण होने तक ऑनलाईन आवेदन किया जाना अनिवार्य है। वर्तमान में 01 नवम्बर 2022 अथवा इसके पश्चात जन्में टोडियों पर भी याजनान्तर्गत लाभ देय हैं, इस छूट के लाभ हेतु ऊँटपालक को अपना ऑनलाईन आवेदन 28 फरवरी 2023 तक अनिवार्य रूप से किया जाना है। उन्होंने बताया कि योग्य आवेदकों को प्रोत्साहन राशि की प्रथम किश्त के रूप में 5000/- रू की राशि उनके बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित की जायेगी।

शेष 5000/- की की दूसरी किश्त टोडियों के एक वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने पर देय होगी, जिसके लिए अलग से आवेदन करना होगा। इस योजना का लाभ लेने हेतु ऊँटपालकों को ऊँटनी एवं टोडियों में टैगिंग करवाया जाना अनिवार्य है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रथम 2 आवेदकों को ही पहले आओ पहले पाओं के आधार पर योजनान्तर्गत लाभ देय हैं। ऊँटपालक अपना आवेदन विभागीय वेबसाइट पशु औषध पोर्टल integrated online medicine managment software (पशु औषध) http/www.pashuaushadh.com/iomms पर कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -