Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर आयोजित दिव्यांग शिविर के प्रथम दिवस हुए 500...

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर आयोजित दिव्यांग शिविर के प्रथम दिवस हुए 500 से अधिक उपकरणो का वितरण

विधायक आक्या के नेतृत्व में आयोजन।

ओम जैन

शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल/आगामी 15 दिसम्बर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मोत्सव व भाजपा सरकार के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर शाखा अजमेर के सौजन्य से दिनांक 12 से 15 दिसम्बर तक स्टेशन रोड स्थित श्री केसरियाजी जैन धर्मशाला चित्तौडगढ़ में आयोजित चार दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का शुभारम्भ गुरूवार को श्री श्री 1008 विनोद यति महाराज, विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, जिला प्रमुख भुपेन्द्रसिंह बड़ोली व उद्योगपति नरेन्द्र चोरड़िया द्वारा भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व पूजा अर्चना के साथ किया गया।
प्रातः 9 बजे शिविर आरम्भ से ही बड़ी संख्या में दिव्यांगजन जिनका पूर्व में रजिस्टेªशन हो चुका है, अपने पात्र दस्तावेजो के साथ पहुंचे। इस दौरान विधायक आक्या स्वयं प्रत्येक दिव्यांगजन की सहायता करते दिखे। इस दौरान अपने सम्बोधन में विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उनके जन्मोत्सव की अग्रिम बधाई देते हुए कहां की प्रदेश की भाजपा सरकार के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर चार दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इन चार दिवसो में 2 हजार से अधिक दिव्यांगजनो को लाभान्वित किया जाएगा तथा जो दिव्यांग इस शिविर में आने में असमर्थ रहेंगे उन्हे आगामी दिनो में उनके घर-घर जाकर उपकरणो का वितरण किया जाएगा।
शिविर संयोजक रवि विराणी ने बताया कि चार दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर में पात्र दिव्यांगजनो की सुविधा के लिये अनेक काउण्टर लगाये गये है। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। शिविर में विभाग के उप निदेशक अशिन शर्मा ने पहुंचकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
शिविर संरक्षक अनिल ईनाणी ने बताया कि शिविर के प्रथम दिवस गुरूवार को 30 जयपुर फुट, 12 कृत्रिम हाथ, 91 कैलीपर, 40 बैसाखी, 139 कान की मशीन, 45 व्हीलचेयर, 85 ट्राई साईकिल, 5 ब्लाईंड स्टीक, 2 कृत्रिम पेर, 78 बुजुर्ग छड़ी सहित 529 दिव्यांगजनो को उपकरण निःशुल्क वितरीत कर लाभान्वित किया गया। श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के अजमेर संभाग कोर्डिनेटर सुरेश मेहरा ने बताया कि शिविर में गोद में लाओ, चलाकर ले जाओ की तर्ज पर जयपुर फुट लगाए गए। शिविर प्रभारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि चारदिवसीय शिविर में प्रत्येक पात्र दिव्यांग को लाभांवित किया जायेगा। शिविर में डाॅ. हसंराज शर्मा, डाॅ. रंजन नश्कर, डाॅ. विनोद शर्मा, डाॅ. सुफियान खान आदि ने सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर सीकेएसबी चैयरमेन लक्ष्मण सिंह खोर, पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुशील शर्मा, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, भरत जागेटिया, तेजपाल रेगर, ओमप्रकाश शर्मा, दिनेश शर्मा, रतन डांगी, पवन आचार्य, भोलाराम प्रजापत, शेलेन्द्र झंवर, नवीन पटवारी, बालकिशन भोई, नरेश जाट, रामेश्वर धाकड़, लाल चन्द गुर्जर, शिवराज सिंह बैजनाथिया, फतहलाल भड़कतिया, रामबक्ष कीर, रेणु मिश्रा, विमला गटियानी, मिनु कंवर, रेखा शक्तावत, प्रेम कुमावत, चांदनी गौड, ममता चैहान, राजन माली, रामप्रसाद बगेरवाल, गिरीश दीक्षित, गोपाल भांबी, शंकरलाल कीर, रतन वैष्णव, महेश लौहानी, रतन लाल भोई, प्रदीप बोहरा, कमल बिलोची, दिपक वर्मा, पंकज सेन, विनित तिवारी, नन्दलाल रेगर, विक्रम गवारिया, मनोहर वैष्णव, कुलदीप शर्मा, उदय लाल धाकड, नरेन्द्र सिंह जवासिया, युवराज सिंह बिजयपुर, पप्पु लाल रेगर, महेन्द्रसिंह, दिनेश मुंदड़ा, राजेन्द्रसिंह सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES