Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़बम्बोरी रावला परिसर में आयोजित शिविर में 61 यूनिट रक्त संग्रहित

बम्बोरी रावला परिसर में आयोजित शिविर में 61 यूनिट रक्त संग्रहित

बन्शीलाल धाकड़

छोटीसादड़ी, स्मार्ट हलचल| उपखंड मुख्यालय के बम्बोरी गांव में स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह पवार की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर लव कुमार सिंह बम्बोरी एवं कुंवर यश कुमार सिंह के सान्निध्य में रावला परिसर में आयोजित हुआ। शिविर में क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए 61 यूनिट रक्तदान किया। रक्त संग्रहण सरल ब्लड बैंक उदयपुर की टीम द्वारा किया गया। शिविर में कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया, वहीं महिलाओं की सहभागिता भी सराहनीय रही। शिविर में सेवा उदयपुर के प्रहलाद जणवा ने जानकारी देते हुए बताया कि मैंने 29 वीं बार, नरेश सोनावा ने 39 वीं, बार किशन जणवा ने 26 वीं,बार लोकेश जणवा ने 21 वीं बार तथा शोकिन जणवा ने 18 वीं बार रक्तदान कर प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। सेवा उदयपुर संगठन के प्रहलाद जणवा ने बताया कि ग्राम वासियों द्वारा राव लव कुमार सिंह व यश कुमार सिंह का अभिनंदन किया गया। शिविर में रक्त संग्राम टीम के डॉक्टर आरएस त्रिपाठी, हेमराज सालवी सहित मेडिकल टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख चित्तौड़गढ़ गब्बर सिंह अहीर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ महावीर सिंह कृष्णावत, दलपत मीणा, लोकेश धाकड़, रमेश गोपावत, महावीर इंटरनेशनल शाखा छोटी सादड़ी के अध्यक्ष कैलाश गिरी गोस्वामी, कान्ति लाल दक व नायक तहसीलदार दीपक भाटी व बबलु साहु कमल साहु आदि उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES