Homeभीलवाड़ाएक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शिविर का किया आयोजन

एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शिविर का किया आयोजन

गोपाल टेलर

मांडलगढ़.स्मार्ट हलचल|श्री शिव शरण माथुर राजकीय महाविद्यालय, मांडलगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत प्रथम एक दिवसीय शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ कार्यक्रम अधिकारी श्री पीयूष भैड़ा ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन शनिवार को क्या गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी नए स्वयंसेवको ने भाग लिया। प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने खेल मैदान की साफ सफाई कर श्रमदान किया। शिविर के उद्घाटन सत्र में कार्यवाहक प्राचार्य पीयूष भैड़ा ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्शों को जीवन में उतराने और श्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक सिंह ने स्वयंसेवकों के मध्य “सोशल मीडिया वर्तमान की आवश्यकता या अभिशाप” विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का संचालन किया । इसके बाद स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय में श्रमदान करके श्रमदान का महत्व का जाना । रानी लक्ष्मीबाई दल ने अल्पाहार, तैयार करने एवं परोसने में मदद की । इस दौरान सहायक आचार्य भवानी सिंह गुर्जर, राहुल मीणा, सांवरिया सुथार, वरिष्ठ सहायक आनंद गोयल, कनिष्ठ सहायक मनीष दाधीच, कंप्यूटर सहायक संदीप कुमार शर्मा,बुक लिफ्टर सत्यनारायण शर्मा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश मीणा, भगवान गुर्जर, शिवलाल माली एवं दोनों इकाईयों के अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES