(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर| स्मार्ट हलचल/कस्बे के मानसरोवर जोहड़ रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मंगलवार को संकल्प से सिद्धि तक अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संदीप सैनी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने 11 वर्ष के कार्यकाल में अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो संकल्प लिए थे, उन्हें पूरा कर दिखाया है और अब संकल्प से सिद्धि तक अभियान के माध्यम से सरकार की योजना एवं नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। विधायक ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें। उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ पार्टी का नहीं, बल्कि देश को सशक्त बनाने की दिशा में एक संगठित प्रयास है। कार्यक्रम के दौरान मंडल प्रभारी सत्येंद्र शर्मा, पप्पी चौधरी, वैद्य भवानीशंकर शर्मा, महेश योगी, मनोहर लाल नायक, कमलेश शर्मा, मोतीलाल जांगिड, नत्थूराम प्रजापत, लक्ष्मण दर्जी, पांचूराम, केसर सिंह शेखावत, अशोक सिंह, धुडाराम यादव, मुकेश पांडे, रमेश गुप्ता, ललित सैनी, किशन सिंह, नारायण गोयल, सीमा छीपी, जयसिंह भुराण, मातादीन यादव, रामस्वरूप सैनी, अनिल गर्ग, तिलक सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


