(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/ अजमेर/स्मार्ट हलचल|अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला 2025 शुरू होने के है । इसकी तैयारी को लेकर प्रशासन अब पूरी तरह में जुट गया है।शहर को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ और सुगम यातायात वाला बनाने के लिए नगर कमिश्नर ने कमिश्नर ने खुद हो रहे को हटाने में जुट गए हैं।उन्होंने इस बार स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मेला क्षेत्र, मुख्य बाजार, मार्ग और धार्मिक परिधि में कोई अतिक्रमण कर कब्जा नहीं करेगा ।
नगर परिषद की टीम ने रविवार को अंबेडकर सर्किल क्षेत्र में प्रारंभिक तौर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिसमें अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई हैं ।
बताया जाता है कि कार्रवाई के दौरान कई स्थानों से अवैध ठेले और सड़क किनारे फैलाए गए कब्जे हटाए गए, वहीं स्थानीय दुकानदारों और ठेलों को सख्त हिदायत दी गई कि आने वाले दिनों में यदि कब्जा दोबारा पाया गया तो सीधी कार्रवाई होगी।
इस कार्रवाई में सहायक अभियंता रेसल सिंह, सफाई निरीक्षक संतोष गुरावा और जमादार दीपक गोयर मौजूद रहे।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान केवल शुरुआत है — आने वाले दिनों में कमिश्नर स्वयं मैदान-ए-अमल से हर कार्रवाई की निगरानी करेंगे ताकि किसी भी प्रकार का प्रभाव या दबाव अतिक्रमण हटाने के रास्ते में बाधक न बने।
कमिश्नर का संदेश साफ है — “मेला आने से पहले पुष्कर को अतिक्रमण मुक्त बनाना अब लक्ष्य नहीं, मिशन है।”


