भीलवाड़ा 22 जनवरी / स्मार्ट हलचल/पुर नगर के निकट मुजरास टोल नाके पर आयोजित रक्तदान शिविर में 71 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।यह जानकारी देते हुए टोल नाके के मैनेजर आनंद सिंन्हा ने बताया कि भीलवाड़ा ब्लड बैंक के सहयोग से 71 रक्त वीरों ने मानवीय दृष्टिकोण से स्वच्छिक रक्तदान किया ।
रक्त संग्रह में विशेष रूप से ब्लड बैंक प्रभारी महेंद्र सैनी, सीनियर टेक्नीशियन त्रिलोक वर्मा एवं उनके टीम का विशेष रूप से सहयोग रहा, टोल कर्मियों ने सभी रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की और उनका आभार व्यक्त किया मैनेजर सिन्हा ने भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर कैंप लगाकर रक्त संग्रह करने की बात कही ।