भीलवाड़ा । श्री प्राज्ञ जैन महिला मंडल के तत्वाधान में कैंसर परामर्श शिविर का आयोजन प्राज्ञ भवन में रखा गया । कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण के माध्यम से की गई।अध्यक्ष मधु मेडतवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली से पधारे कमल लुणावत व अजीत रांका के द्वारा कैंसर,बीपी शुगर, डायबिटीज, माइग्रेन, फेस ग्लो, घुटने का दर्द, कमर दर्द, मेंसुरेशन एंड हाइजीन आदि बीमारियों के बारे में संबंधित आयुर्वेदिक दवाइयां के माध्यम से बताया गया ।और साथ ही रख रखाव के अनेक उपायों के माध्यम से सभी को अनेको सुझावों के द्वारा लाभान्वित किया गया। मंत्री मधु लोढ़ा ने बताया कि इस शिविर के द्वारा अनेक बहनों व भाइयों को लाभ प्राप्त हुआ। इस शिविर में विनीत कवाड़ व रेखा कवाड़ के द्वारा भी स्वस्थ शरीर हेतु अनेकों टिप्स प्रदान की गई ।जिसका लाभ सभी बहनों को मिल सका। उन्होंने अपने परिवार में बीती घटनाओं का उल्लेख किया और बताया कि कैंसर कोई इलाज बीमारी नहीं है इससे किसी को भी भयभीत नहीं होना चाहिए। कोषाध्यक्ष इंद्रा डांगी ने बताया कि इस अवसर पर अनिल डांगी, रोशन लाल दुग्गड, मानमल डांगी, ललित लोढ़ा, अध्यक्ष पदम डागी, मंत्री मनीष सेठी ,संरक्षिका बसंता डांगी सुनीता पीपाड़ा नीलू पानगढ़िया,सुशीला दुग्गड, नीलम नाहर अजब्देवी लोढ़ा, रेनू गोखरू,सविता बाबेल , अरुणा पोखरणा, नीलम काकरिया, चंदना भंडारी, विमला खमेसरा ,मंजू पीपाड़ा, रेखा डांगी ,शीतल डांगी ,सरिता चौधरी , कृष्णा चित्तौड़ा , सुधा भंडारी, मंजू पोखरणा ,हंसा चौधरी, कुसुम चपलोत, विमला डांगी, रचना पोखरणा ,निर्मला लोढ़ा, रेखा चौधरी, मंजू डांगी, प्रतिभा बडोला, सीमा डांगी ,संतोष रांका ,अंजू भंडारी, सुशीला चंडालिया, सहित लगभग 80 बहनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मधु लोढा ने किया। आभार अभिव्यक्त मधु मेडतवाल ने किया। बाहर से पधारे सभी अतिथियों का मोमेंटो वअपर्णा के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया और कार्यक्रम की समाप्ति पर अल्पाहार की व्यवस्था पूर्व अध्यक्ष नीलू पानगडिया के द्वारा की गई।


